ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

भाजपाईयों ने बजट को देश के गरीब, किसान, महिला और उद्योग के लिए कल्याणकारी तो कांग्रेसियों ने बताया राजस्थान के लिए निराशाजनक

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करते हुए में टैक्स, किसान, महिला, एमएसएमई और शिक्षा के क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। बजट में केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है कि 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए स्लैब और दरों में बदलाव का प्रस्ताव दिया गया। केन्द्रीय बजट 2025-26 पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपाईयों ने बजट को देश के गरीब, किसान, महिला और उद्योग के लिए कल्याणकारी तो कांग्रेसियों ने राजस्थान के लिए निराशाजनक बताया। केशवराय पाटन की पूर्व विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे ‘देश के समग्र विकास और हर वर्ग के हित में एक ऐतिहासिक कदम बताया।’ उन्होंने बजट में घोषित योजनाओं और प्रावधानों को विशेष रूप से गरीब, किसान, महिला और युवाओं के लिए फायदेमंद बताया। मेघवाल ने कहा कि‘यह बजट देश की प्रगति और समृद्धि की दिशा में एक बड़ा कदम है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समाज के हर वर्ग का ध्यान रखते हुए एक संतुलित और विकासमुखी बजट पेश किया है। उम्मीद है कि सरकार द्वारा घोषित योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन होगा और इसका फायदा देश के हर नागरिक तक पहुंचेगा।’ इन्होंने इस बजट को भारत के विकास के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया और कहा कि यह बजट आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।
बजट में मध्यम वर्ग का नहीं रखा गया कोई ध्यान

Oplus_16908288

बजट में मध्यम वर्ग का कोई ध्यान नहीं रखा गया , यहां तक की जीएसटी में अनेक आवश्यक वस्तुओं की टैक्स दर को कम नहीं किया गया , इस बजट से बेरोजगारी बढ़ेगी महंगाई बढ़ेगी , दिशाहीन बजट है इस बजट से आमजन को सीधा कोई लाभ नहीं मिल रहा है। यह बजट किसान, मजदूर एवं युवा वर्ग के हितों के विरुद्ध बजट हैं। वहीं केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे राजस्थान के लिए निराशाजनक बजट बताया है। प्रेमी ने केंद्र की आर्थिक नीतियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह बजट सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी है केंद्र सरकार ने महंगाई ,गरीबी ,बेरोजगारी को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाएं। बजट में बिहार और असम राज्य को कई सौगात दी गयी, देश और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी राजस्थान को कोई खास सौगात नही मिली, किसान लम्बे समय से एमएसपी की मांग कर रहे है लेकिन सरकार ने इस बजट में किसानो की प्रमुख समस्याओं पर कोई ध्यान नही दिया। ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने और यमुना जल समझौते पर भी कोई घोषणा नही हुई। कर्मचारीयों को पुरानी पेन्शन स्कीम को लेकर भी बजट में कोई घोषणा नही की गयी। प्रेमी ने कहा कि केन्द्रीय बजट से गरीब , किसान और कर्मचारियो को मायूसी हुई है।