ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

भाजपा चलाएंगी वक्फ सुधार जन जागरण अभियान

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भारतीय जनता पार्टी वक्फ कानून पर विपक्ष के विरोध का जवाब देने के लिए बड़ी रणनीति के तहत 20 अप्रैल से 5 मई तक ’वक्फ सुधार जन जागरण अभियान’ चलाएगी। इस दौरान समाज के हर तबके, विशेषकर मुस्लिम समुदाय और महिलाओं से संवाद करेंगी। बीजेपी का दावा है कि यह कानून मुसलमानों के लिए फायदेमंद है और वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग सुनिश्चित करेगा। इसके संचालन के लिए शीर्ष नेतृत्व की सहमति से चार सदस्यीय जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया हैं।
भाजपा नेता संजय लाठी ने बताया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के प्रावधान, सुधार और इससे लाभार्थियों को मिलने वाले अधिकारों के जन जागरण अभियान के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी मेहमूद गोरी कल्लन को जिला प्रभारी बनाया हैं। इसी प्रकार जिला महामंत्री योगेंद्र श्रृंगी, नैनवा के पूर्व पालिकाध्यक्ष पुखराज ओसवाल व भाजपा मीडिया सम्पर्क विभाग के पूर्व प्रमुख प्रदीप हरसौरा को जिला सह प्रभारी नियुक्त किया हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के झूठ का पर्दाफाश कर मुस्लिम भाई-बहनों को इस कानून के सत्य व लाभ से परिचित कराएंगे।