तालेड़ा क्षेत्र में किया भाजपा प्रत्याशी डोगरा का जन संपर्क
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विधायक अशोक डोगरा ने सोमवार को जनसंपर्क की शुरुआत सुबह तालेड़ा क्षेत्र के अकतासा पुलिया से की । इसके बाद अकतासा , नर्णदा का झोपड़ा , जलोदा , नेनन्दा , जलोदी , पीपल्दा हाड़ो का ,साथेली , बडूंदा , ठहराव , ठीकरिया कला , छापवदा , बाजड ,डगलावदा , गुरुद्वारा , शंभू पुरिया , लाडपुर , भूरा खेड़ा क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सघन जनसंपर्क किया । मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि प्रत्याशी डोगरा के जनसंपर्क में महिलाएं भी जूट गई । जैसे-जैसे डोगरा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे उनके जगह-जगह फूल मालाओं वह आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया । डोगरा द्वारा किए जा रहे जनसंपर्क और उनके स्वागत से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते ही बनता है । डोगरा ने ग्रामीणों से कहा कि कांग्रेस के राज से जनता उब चुकी है । अब जनता परिवर्तन चाहती है । उन्होंने कहा कि गांव में स्कूल है तो अध्यापक नहीं है , बिजली का अभाव है , जिसके कारण हर वर्ग दुखी है । राजस्थान में भाजपा सरकार आने पर बूंदी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी । कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में बूंदी जिले को बहुत कड़वे अनुभव मिले हैं । जिसे सभी को सबक लेना चाहिए । आगामी 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाए ताकि जिले का संपूर्ण विकास हो सके । जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के कार्यकर्ता डोगरा के साथ मौजूद रहे ।
डोगरा के समर्थन में शिव कॉलोनी विद्यालय की डूंगरी जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड में महिलाओ ओर पुरुषों ने घर घर जाकर जनसंपर्क किया और 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की