ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

स्पोन्सरशिप योजना में मिलेगा लाभ, संबल योजना मे लाभ के निर्देश

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने जनसुनवाई के दौरान तीन बच्चों को महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत स्पोन्सरशिप योजना में लाभ दिये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही परिवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत लाभ दिये जाने के निर्देश सीएमओ सतीश मटसेनिया को दिये गये। वार्ड नंबर 16 श्योपुर निवासी कालीचरण प्रजापति ने बताया  कि उसके छोटे भाई स्व. श्री जितेन्द्र प्रजापति की मृत्यु जून माह बीमारी के चलते हो गई थी तथा उसके तीन छोटे बच्चे है, जिनके भरण पोषण के लिए कठिनाई आ रही है। इस पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने तीनो बच्चों को स्पोन्सरशिप योजना में जोडकर लाभ दिये जाने के निर्देश महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय को दिये। श्री पाण्डेय ने बताया कि उक्त तीनो बच्चों को योजना से जोडा जाकर लाभ दिया जायेगा, जिससे प्रत्येक बच्चें को हर माह 4-4 हजार रूपये की सहायता राशि प्राप्त होगी। इसी प्रकार सीएमओ श्री मटसेनिया को संबल योजना के तहत लाभ दिये जाने के निर्देश भी दिये गये।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम मनोज गढवाल, सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें। जनसुनवाई के दौरान 85 आवेदन प्राप्त हुए।
आवास की किस्त दिये जाने के निर्देश
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने लोकेश आदिवासी निवासी ग्राम लटावनी द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर जिला पंचायत के अधिकारियों को आवास की तीसरी किस्त दिये जाने के निर्देश दिये गये। आवेदक ने बताया कि उसे दो किस्त प्राप्त हो गई है तथा उसके द्वारा आवास पर छत भी डलवा ली गई है।