शिक्षा नीति एवं हिन्दी भाषा की प्रासंगिकता पर बेबिनार सम्पन्न
मेहगांव.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं हिन्दी भाषा की प्रासंगिकता पर एक दिवसीय बेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के.सक्सेना ने की एवं विषय विशेषज्ञों के रूप में डॉ . उमाशंकर पचौरी (महामंत्री भारतीय शिक्षण मंडल) जो कि म.प्र. की शिक्षा नीति के कार्यदल के सदस्य रहै है एवं माधव महाविद्यालय ग्वालियर के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार शर्मा रहे। विषय विशेषज्ञों ने नवीन शिक्षा नीति के संदर्भ में हिन्दी की उपादेयता पर बारीकी से प्रकाश डाला तथा चिकित्सा शिक्षा, इन्जीनियरिंग एवं प्रबंधन में साहित्य के निर्माण हिन्दी में किया जाएं हिन्दी वर्णमाला, नवीन शब्द एवं शब्दकोषो के निर्माण पर बल दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के.सक्सेना जी ने विभिन्न शिक्षा नीतियो पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम का संचालन राधाकृष्ण शर्मा ने किया एवं सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत शताक्षी, कृतिका द्वारा किया गया। एवं प्रतिवेदन आर. के. डबरिया ने प्रस्तुत किया एवं आभार प्रदर्शन हिन्दी विभाग की अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा नरवरिया ने किया एवं इसमें महाविद्यालय परिवार के अनुग्रह दत्त शर्मा, प्रियंका सिंह बिसेन, आलोक मिश्रा, सुनील बंसल, डॉ . हर्षद मिश्रा, दुर्गेश गुप्ता, अनिल त्यागी, शिवप्रकाश नरवरिया, वन्दना श्रीवास्तव, शैलेन्द्र रमन एवं सुशील चौधरी आदि समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।