बजरंगियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर जलाया कांग्रेस का पुतलाBajrangis burnt the effigy of Congress by reciting Hanuman Chalisa
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बजरंगियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस का पुतला जला कर कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर प्रतिबन्ध लगाने वाली घोषणा पर विरोध जताया। बजरंग दल जिला संयोजक लक्की चोपड़ा ने बताया कि कर्नाटक ‘चुनाव में कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात का विरोध करते हुए बजरंग दल की अगुवाई में हिंदू संगठनों ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्त्ता आजाद पार्क मे एकत्रित हुए और बजरंग बली की जयकारे व हर हर महादेव के नारे लगाते हुए रैली के रूप कांग्रेस कार्यालय के सामने पहुंच कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर कांग्रेस का पुतला भी जलाया।
बजरंग दल देश भक्त संगठन – नागदा
बजरंग दल देश भक्त संगठन बताते हुए विश्व हिंदू परिषद प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा ने कहा पीएफआई राष्ट्रविरोधी संगठन है, जिसकी संलिप्तता कई देश विरोधी गतिविधियों में पाई गईं हैं। कांग्रेस मुस्लिम वोट को साधने के चक्कर में समय-समय पर ऐसे आतंकी संगठन को संरक्षण देने काम करती है। कांग्रेस ने पहले सिमी का भरण पोषण किया। जब सिमी पर प्रतिबंध लगा तो सोनिया गांधी ने सड़को पर उतरकर प्रदर्शन किया। अब सिमी का संगठन पीएफआई जिसको आईएसआई से संरक्षण मिलता है। उस पर बैन लग चुका है। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने घोषणा पत्र में बजरंग दल को पीएफआई के समतुल्य माना है।
वहीं बजरंग दल प्रांत सहसंयोजक योगेश रेनवाल ने कहा कि बजरंग दल दिन रात सेवा कार्य में सबसे आगे रहता है। देश का सुरक्षा कवच है। कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कहने का मतलब हिंदू समाज को भारत से बैन करने जैसा है।
बजरंगियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर जलाया कांग्रेस का पुतलाBajrangis burnt the effigy of Congress by reciting Hanuman Chalisa
संचालन बजरंगदल के जिला संयोजक लक्की चोपडा किया। कार्यक्रम मे विहिप के जिला अध्यक्ष नन्दलाल वर्मा, जिला सह मंत्री संजय नागर, जिला सेवा प्रमुख कृष्णमुरारी चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कुलदीप वधवा, कालू कटारा, मुकेश माधवानी, केसरी लाल सुमन, अमित गौत्तम हिन्दू, योगेश खंगार, लोकेश सुमन, आशीष यादव, नीरज कुशवाह, घांसी लाल गुर्जर, नरेश भड़ाना, आशीष खंगार, अभिषेक यादव, अमन जिंदल सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।