खेलताजातरीनराजस्थान

बैडमिंटन संघ का नि शुल्क खेल प्रशिक्षण कैंप 28 मार्च से

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जिला बैडमिंटन द्वारा बैडमिंटन खिलाड़ियों एवं बैडमिंटन खेल के प्रोत्साहन हेतु बालक -बालिकाओं के लिए निशुल्क खेल प्रशिक्षण  कैंप 28 मार्च से सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट डिस्ट्रिक्ट क्लब बूंदी में शुरू किया जाएगा जिसमें वरिष्ठ अनुभवी खेल प्रशिक्षक खिलाड़ियों को खेल के गुर सीखाएंगे।
जानकारी देते हुए संघ के उपाध्यक्ष विनोद मीणा प्रबंधक यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने बताया कि कैंप का समय प्रतिदिन सायं 5 से 6 बजे का होगा जिसमें बैडमिंटन सीखने के इच्छुक सभी बालक बालिकाए निशुल्क पंजीयन कराकर भाग ले सकते हैं खिलाड़ियों को शटल संघ की और से उपलब्ध करवाई जाएगी किंतु रैकेट एवं खेलने के जूते लेकर आना होगा ।
संघ अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने बताया कि गत वर्ष की तरह पुनः आयोजित होने जा रहे इस कैंप में मुख्य कोच मुकेश दाधीच, शंशाक दाधीच ,आशीष गुप्ता ,अभिनव ,दीपिका पाराशर,कविता नुवाल अपनी सेवाएं देंगे जो बच्चों के लिए निशुल्क रहेगी । नुवाल ने सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट अनुमति करने के लिए जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा,अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर,खेल अधिकारी हर्षवर्धन चुंडावत का संघ की और से आभार व्यक्त किया है।
संघ के सचिव गुरुदत्त शर्मा ने बताया कि कैंप से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं । खिलाड़ियों को इस हेतु मुख्य कोच  मुकेश दाधीच को पंजीयन फार्म भरकर अग्रिम में देने होंगे और समय पर शिविर में आना होगा।