ताजातरीनराजस्थान

बाल विवाह निषेध अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व बाल अधिकारिता विभाग द्वारा बाल विवाह निषेध अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवन, रामनगर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुमन गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल महेन्द्र कुमार शर्मा ने उपस्थित बालक-बालिकाओं व आमजन को बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल विवाह पर सजा के प्रावधान, बाल विवाह को रूकवाये जाने की प्रक्रिया व उपयोगी कानूनी जानकारियों के बारे में बताया गया। साथ ही बताया कि यदि उन्हें अपने आस-पास या समाज में बाल विवाह कराये जाने की जानकारी हो तो तुरन्त जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तालुका विधिक सेवा समिति, उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार को समय पर सूचित करें ताकि बाल विवाह को रूकवाये जाने की कार्यवाही की जा सके।
उन्होने बताया कि बाल विवाह रुकवाने के लिए सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाती है। इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग हुकम चंद राजोरिया, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बून्दी ब्लॉक चन्दा शर्मा, ग्राम पंचायत रामनगर सचिव संजय राठौर, चाईल्ड लाईन कार्यकर्ता व ग्राम राज्य प्रशिक्षण एवं विकास संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ दिलाई गई। साथ ही बाल विवाह रोकथाम जागरूकता हेतु पम्पलेट्स का वितरण किया गया।