सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- दौलतपुरा स्थित डॉ. केषावराव बलिराम हेडगेवार शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्वालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम सुसमा मार्ग (सुरक्षित सड़क मार्ग) के तहत विद्यार्थियों को सुरक्षित सड़क परिवहन संबंधित नियमों से अवगत कराया। सुसमा मार्ग जागरूकता कार्यशाला में सार्वजनिक निर्माण विभाग की कनिष्ट अभियंता ऐश्वर्या मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रही।
मुख्य वक्ता के रूप में ऐश्वर्या ने कहा कि यातायात और सड़क सुरक्षा नियम बेहतर और ज़िम्मेदार ज़िंदगी सुनिश्चित करने के लिए ज़रूरी हैं। इन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दुपहिया वाहनों के उपयोग संबंधी सुरक्षा मानदंडों को एक जीवन शैली के रूप में अपनाए जाने के लिए प्रेरित किया और साइनेज हाइवे कोड, यातायात नियमों तथा दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति, परिजन को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के संबंध में जानकारी दी।
शाब्दिक स्वागत करते हुए डॉ. सविता लौरी ने कहा कि सुसमा मार्ग जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और चोटों को कम करना है। सड़कों और यातायात से संबंधित इन नियमों को जानने से जहां एक ओर कानूनी अनुपालन सुनिश्चित होता है, वहीं जुर्माना, दंड और अनुचित कानूनी परिणामों के साथ अवांछित दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकता है। इस दौरान सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित सड़क परिवहन संबंधित नियमों की पालना करेन की शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर कृष्ण कान्त राठौर, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. किरण शर्मा, राकेश मीणा, देवीलाल बैरागी, नन्दकिशोर श्रृंगी सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।
–