ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम

श्योपुर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य में सहायक स्वीप नोडल अधिकारी डॉ ओपी शर्मा द्वारा आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान युवाओं को लोकतंत्र एवं मतदान के संबंध में जागरूक करते हुए वोटर कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के दायित्व का पालन करने की अपेक्षा की। उन्होने बताया कि वोटर कार्ड का उपयोग मतदान के साथ-साथ बैंक में अकाउंट खुलवाने, शैक्षिक संस्थान में प्रवेश लेने आदि के समय भी उपयोग में आता है। इस अवसर पर प्रभारी प्रचार्य  श्यामलाल बामनिया ने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता पर बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रो वेदांकी खन्डेलवाल ने किया सभी युवाओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संदर्भ में मतदान के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में डॉ खेमराज आर्य,  रवि यादव, डॉ सरलेश मौर्य, डॉ कुसुम पाठक, डॉ मंजू शाक्य तथा डॉ नीरज आदि उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com