ताजातरीन

एकात्मवाद, मानववाद को आत्मसात कर वंचित, शोषित, पीड़ितों की सेवा करें- कमलेश भार्गव, सीईओ

पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर

व्याख्यानमाला / संगोष्ठी का जिला स्तरीय आयोजन सम्पन्न

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>>>> मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला / संगोष्ठी का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमलेश भार्गव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया, मुख्य वक्ता राजेश लिटोरिया प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर भारतगढ़, अतिथि वक्ता डॉ.आलोक सोनी रहे।
मुख्य अतिथि श्री भार्गव ने कहा एकात्मवाद, मानववाद को आत्मसात कर वंचित, शोषित, पीड़ित को सहयोग करें। हम समाज के सर्वांगीण विकास हेतु एकात्मवाद को आत्मसात करें। मुख्य वक्ता श्री लिटौरिया ने पंचभूतों का संतुलित उपयोग करें ताकि भावी पीढ़ियों को अवसर मिल सकें, उनके द्वारा पं. दीनदयाल जी जीवन पर व्यापक प्रकाश डालते विभिन्न पहलुओं पर व्यख्यान दिया। अतिथि वक्ता ने उपाध्याय जी ने अंत्योदय की चिंता की थी।

स्वागत भाषण जिला समन्वय म.प्र.जन अभियान परिषद म.प्र.जन अभियान परिषद मुनेंद्र शेजवार द्वारा दिया गया।कार्यक्रम का संचालन रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति द्वारा किया गया। अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त शैलेंद्र लिटोरिया विकासखंड समन्वयक दतिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति गोस्वामी विकास खंड समन्वयक भांडेर, श्रीमती श्वेता गोरे समाजसेवी, ने विचार व्यक्त किए।

आयोजित व्याख्यान माला व संगोष्ठी में जन अभियान परिषद से राजकुमार वर्मा, समाजसेवी वीरेंद्र शर्मा, रामबिहारी दुबे श्रीमंत शिवाजी जन कल्याण समिति, अभय गुप्ता समाजसेवी, जितेन्द्र गौतम समाजसेवी, केएल साहू कलेक्ट्रेट, पत्रकार सतीश सीहारे, प्रशान्त गुप्ता, पीएलव्ही बलवीर पाँचाल, मेंटर यूथ क्लब से अशोक शाक्य, मेंटर राकेश गोस्वामी, सरिता कविजू, प्रस्फुटन समिति से सुबोध शर्मा सरसई, प्रदीप कुशवाहा इंदरगढ़, अतुल उपाध्याय, प्रीति, मेंटर अखिलेश अहिरवार, सरल तलरेजा, रवि बघेल, सरदार सिंह गुर्जर, आयुष राय, अंकुश दाँगी सहित कार्यक्रम में समाजसेवी संस्थाएं/ एनजीओ , प्रस्फुटन समिति, वालेंटियर्स, मेंटर्स आदि समाजसेवी सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी राजकुमार वर्मा ने दी।