राजस्थान

प्रचार रथ के जरिए पहुंच रहे जागरूकता संदेश- कोरोना जागरूकता गतिविधियां जारी

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- कोरोना से आमजन को जागरूक करने के लिए जिलेभर में जागरूकता गतिविधियां चल रही हैं। शहर में प्रचार वाहन द्वारा भी जागरूकता संदेश दिए जा रहे हैं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से चलाए जा रहे प्रचार वाहन के जरिए जगह-जगह घूम कर कोराना संक्रमण से बचाव तथा टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही जागरूकता संदेश एवं जानकारी युक्त पंफलेट भी बांटे जा रहे हैं। विभाग की टीम ने बुधवार को खोजा गेट क्षेत्र के बाजार में जागरूकता संदेशो वाली प्रचार सामग्री दुकानों एवं परिसरों में लगाई तथा बिना मास्क मिले लोगों को मास्क पहनने, आवश्यक दूरी बनाने के लिए व वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में माइक के जरिये कोरोना से बचाव तथा टीकाकरण कराने के संदेश प्रसारित किए जा रहेे हैं।