ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

सैनिक स्कूल के लिए चयनित आदिवासी छात्र को दी 10 हजार की सहायता

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा द्वारा सैनिक स्कूल रीवा में चयन होने पर स्कूल में उपस्थिति के लिए आने-जाने हेतु मार्गव्यय एवं अन्य खर्च के लिए 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। ग्राम चैनपुरा बगवाज निवासी महिला श्रीमती ममता चौहान ने बताया कि उसके पुत्र जितेन्द्र सेमरिया का प्रवेश चयन परीक्षा के आधार पर सैनिक स्कूल रीवा में चयन हुआ है। उसके तीन बच्चे है, जिनके भरण पोषण एवं पढाई लिखाई की जिम्मेदारी वह स्वयं उठा रही है, उसने बताया कि उसका पति अलग रहता है, इस कारण परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। इसी के चलते वह सैनिक स्कूल की प्रथम कांउसलिंग में नही जा पाई, अब द्वितीय कांउसलिंग होना है, लेकिन उसके पास आने-जाने सहित अन्य खर्च के लिए पैसे नही है। इस पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा रेडक्रॉस के माध्यम से 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com