ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

बच्चों को मिलेगा स्पोन्सरशिप योजना में लाभ

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा जनसुनवाई करते हुए आवेदको की समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये गये। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कुल 212 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
बच्चों को मिलेगा स्पोन्सरशिप योजना में लाभ
सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा जनसुनवाई के दौरान दो बच्चों को मिशन वात्सल्य अंतर्गत स्पोन्सरशिप योजना का लाभ देने के निर्देश महिला बाल विकास अधिकारी को दिये गये। महिला श्रीमती ज्योति बाथम निवासी वार्ड 20 ने अवगत कराया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है तथा परिवार में बच्चों का भरण पोषण करने वाला कोई नही है। उसके दो बच्चे है, इस पर सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा बच्चों के नाम स्पोन्सरशिप योजना में जोडकर 4-4 हजार रूपये प्रतिमाह लाभ दिये जाने के निर्देश दिये।
अनुग्रह राशि की मांग लेकर आई महिला को बताया खाते में पहुंची राशि
सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह राशि प्रदान किये जाने की मांग से संबंधित आवेदन का मौके पर ही निराकरण करते हुए हितग्राही महिला श्रीमती रामप्रकाशी को अवगत कराया कि दो लाख रूपये की राशि बैंक खाते में जारी कर दी गई है। ग्राम लीलदा निवासी महिला ने आवेदन प्रस्तुत किया था कि उसके पति स्व. श्री सतीश रावत की मृत्यु हो गई थी, संबल योजना के तहत अनुग्रह राशि प्रदान की जायें, उक्त आवेदन के परीक्षण उपरांत महिला को जानकारी दी गई कि बैंक खाते में राशि जारी हो चुकी है।
इसी प्रकार सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा ग्राम किशनपुरा निवासी  मोहर सिंह के अनुग्रह सहायता राशि प्रदान किये जाने संबंधी आवेदन पर हितग्राही को जानकारी दी गई कि प्रकरण स्वीकृत करने की कार्यवाही की जा रही है, स्वीकृति के उपरांत शीघ्र ही ईपीओ जारी किया जायेगा।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com