विधानसभा क्षेत्र केशोरायपाटन में 5 स्थानो पर पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने की स्वीकृति जारी
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राज्य सरकार ने विधानसभा क्षेत्र केशोरायपाटन के चितावा , जलोदा, नवलपुरा , ,खरायता , जैतपुर में नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी है साथ ही इन पशु चिकित्सा केन्द्र खोलने की बजटवार प्रशासनिक एंव वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गयी है। विधायक सीएल प्रेमी ने उक्त स्थानो पर नवीन पशु चिकित्सा केन्द्र खोलने के लिए सितम्बर 2023 में पशुपालन मंत्री से मुलाकात की थी । विधायक सीएल प्रेमी ने बताया की इन स्थानो पर पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने के लिए क्षेत्र के लिए पशुपालक लम्बे समय से मांग कर रहे थे। कृषि एवं पशुपालक बाहुल्य क्षेत्र होने के उपरान्त भी पशु चिकित्सा उपकेन्द्र नही होने से स्थानीय पशुपालको को परेशानियों का सामना करना पड रहा था।
उन्होने कहा कि नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोले जाने से पशुपालको को पशुओं के उपचार में सुविधा होगी। क्षेत्र में नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोले जाने पर ग्रामीणो ने विधायक प्रेमी से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया।