मध्य प्रदेशश्योपुर

जनसुनवाई में आज दिया आवेदन, शाम को सौपा आदेश Application given in public hearing today, order handed over in the evening

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा जनसनुवाई के प्रकरणों के निराकरण में की जा रही त्वरित कार्यवाही के चलते जहां प्रकरण तेजी से निराकृत हो रहे है, वही लोगों को 24 घंटे से भी कम समय में लाभ प्राप्त हो रहा है। इसी प्रकार का एक प्रकरण आज जनसनुवाई के दौरान प्राप्त आवेदन पर से निराकृत किया गया। पेंशन प्रकरण के इस मामले में आवेदिका श्रीमती चिरोंजी देवी निवासी उत्तमपुरा जिला मुरैना को स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया। आवेदिका के पति स्व. श्री रामस्वरूप सोलंकी विजयपुर तहसील कार्यालय में सहायक ग्रेड-2 के पद से रिटायर हुऐ थे, जिसकी पेंशन उन्हें मिल रही थी, बाद में उनकी मृत्यु के बाद पूर्व सेवाकाल में निलंबन अवधि का निराकरण नही होने के कारण परिवार पेंशन शुरू नही हो पा रही थी, इस मामले में कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त श्रीमती चिरोंजी देवी के आवेदन पर आज ही निराकरण करने तथा परिवार पेंशन का पेंशन संबंधी लाभ देने का आदेश आज शाम तक जारी करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये थे, निर्देशों के क्रम को कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा महिला श्रीमती चिरोंजी देवी को परिवार पेंशन संबंधी स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया।

जनसुनवाई में आज दिया आवेदन, शाम को सौपा आदेश Application given in public hearing today, order handed over in the evening

कलेक्टर शिवम वर्मा की इस त्वरित एवं सकारात्मक कार्यवाही पर महिला श्रीमती चिरोंजी देवी द्वारा जिला प्रशासन एवं शासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।