सामाजिक समरसता की मिसाल किन्नर ने राममंदिर के लिए दिया समर्पण
भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। लोग मंदिर बनाने के लिए दान दे रहे हैं। इस अभियान में आम आदमी से लेकर उद्योगपति तक अपना योगदान दे रहे हैं। इसी के तहत राजहोली मौहल्ले में निवासरत तमन्नाबाई किन्नर ने एक लाख एक हजार तथा अटेर की संगीता बाई किन्नर ने 5100 रूपये का दान दिया है। धन संचय अभियान के तहत राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और आरएसएस देशभर में धन जमा करने का अभियान चला रहे हैं। ये अभियान करीब डेढ़ महीने तक चलेगा। बता दें कि तमन्नाबाई किन्नर सामाजिक हित के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इनके द्वारा कई प्रेरणादायक कार्य किए गए है जिससे सर्ववर्ग समाज का हित हुआ है। इस अवसर पर जगदीश दीक्षित, नितिन अग्रवाल, डॉ.नदीम खॉन, फुरकान काजी संतोष शर्मा, प्रतीक पाण्डेय, टिंकू सोनी, हरीशरन, सुनील आर्य शिवम अरेले, बृजेश ओझा, उपस्थित रहे।