ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

त्रिवेणी संगम पर स्नान के दौरान सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किये जाये अपर कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामेश्वर त्रिवेणी संगम पर लगने वाले मेले में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर  रूपेश उपाध्याय द्वारा मेले स्थल पहुंचकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, सीईओ जनपद  एसएस भटनागर, नायब तहसीलदार  टीएस लकडा सहित सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक आदि उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर  रूपेश उपाध्याय ने त्रिवेणी संगम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालुओ के पवित्र स्नान को दृष्टिगत रखते हुए घाट पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने घाटो के अवलोकन के दौरान निर्देश दिये कि वर्तमान में जल स्तर अधिक होने के चलते घाट डूबे हुए है, इसलिए स्नान के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। महिला एवं पुरूषो के लिए अलग से घाटो का निर्धारण किया जायें तथा महिला घाटो पर अस्थाई चेजिंग रूम बनाये जायें।
नदी में पानी के लेबल की मार्किग एवं स्नान के दौरान सुरक्षा के लिए पानी में बेरीकेटिंग की जायें, उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुबह सवेरे स्नान के दौरान प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था रहनी चाहिए। नदी घाट पर ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी द्वारा कन्ट्रोलरूम बनाकर निगरानी रखी जायें। एसडीआरएफ की तीन टीमें भी नदी घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहेगी। नदी पर तीन बोट से लगातार पेट्रोलिंग की जायें। एसडीआरएफ की टीम सभी सुरक्षा उपकरणों लाईफ जैकेट, लाइफ बॉय, रस्सी, टार्च तथा इमरजेन्सी लाइट आदि के साथ नियुक्त रहेगी। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर से निरंतर माईकिंग भी की जायें। इसके अलावा उन्होंने चिकित्सको को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु स्टॉल लगाने के निर्देश भी दिये, साथ ही मौके पर एम्बुलेस रखे जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
उन्होने निर्देश दिये कि पेयजल के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाये तथा आसपास की पंचायतो के टेंकरो को पेयजल के लिए उपलब्ध कराया जायें। इसके साथ ही मेला स्थल पर फायर ब्रिगेड भी रखी जायें।
एडिशनल एसपी  प्रवीण भूरिया ने निर्देश दिये कि मेले के दौरान तथा स्नान के दौरान नदी घाट पर पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित किये जायें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि तैराको की सूची तैयार कर तैराक मौके पर उपस्थित रखे जायें तथा एसडीआरएफ की टीम से समन्वय बनाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मेले में वाहनों के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए पार्किग बनाई जायेगी और यातायात की सुगमता के लिए ट्रेफिक पुलिस तैनात रहेगी। इसी प्रकार मेले के मार्गो और स्नान घाट की ओर जाने वाले मार्गो पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जायेगी।
बगैर लाइफ जैकेट पहनाये यात्रियों को नाव में न बैठाये
अपर कलेक्टर  रूपेश उपाध्याय ने नौका संचालन करने वालो को निर्देश दिये कि यात्रियों को बगैर लाइफ जैकेट पहनाये नाव में सवार नही किया जायें। इसके साथ ही नाव में सुरक्षा के अन्य उपाय जैसे रस्सी, ट्यूब आदि भी उपलब्ध रखे जायें। क्षमता से अधिक यात्रियों को नाव में नही बैठाया जायें। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी संगम से राजस्थान क्षेत्र में स्थित चतुर्भुज नाथ मंदिर के लिए नाव से जाने वाले यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाकर ही नाव में ले जाया जायें। सीईओ जनपद द्वारा इसकी निगरानी रखी जाये।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com