क्राइममध्य प्रदेश

आधार कार्ड से अंगूठा लगाकर वृद्ध के खाते से 60 हजार नगदी पार

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> एक गांव में तीन युवक ओलावृष्टि सर्वे करने पहुंचे और एक वृद्ध को झांसे में लेकर उसके खाते से 60 हजार रुपये नगदी पार कर दी। जब वृद्ध बैंक में पासबुक एंट्री कराने के लिए गया, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। यह वारदात फूप थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा में घटित हुई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर उक्त लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार लतीफ पुत्र मुनीर खान उम्र 84 वर्ष निवासी गढ़ा ने बताया विगत 6 अप्रेल 2021 प्रात:11 बजे धर्मेन्द्र जाटव, जितेन्द्र जाटव निवासी सुरपुरा, सोनवीर निवासी गोरमी उक्त लोग गांव में ओलावृष्टि की सर्वे करने के लिए आये और उसका आधार कार्ड मांगकर मशीन पर लगवाकर उसके खाते से 10-10 हजार रुपये करके कुल 60 हजार रुपये की रकम पार कर दी, जब वृद्ध बैंक में पासबुक एंट्री कराने के लिए पहुंचा तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने उक्त आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।