ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

नाम वापसी के बाद श्योपुर में 14 एवं विजयपुर में 12 प्रत्याशी After withdrawal of nominations, 14 candidates in Sheopur and 12 in Vijaypur

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार आज श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आज नाम वापसी के बाद श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 14 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशी शेष रहे है। दोनो विधानसभा क्षेत्र में एक-एक अभ्यर्थी द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया है। श्योपुर से जगदीश सुमन एवं विजयपुर से महेश कुशवाह द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लिये गये है।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम वापसी के बाद अब श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में दुर्गालाल विजय भाजपा, बाबू जण्डेल कांग्रेस, बिहारी सिंह सोलंकी बहुजन समाज पार्टी, आदिल खान सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, योगेश त्यागी राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी, शिव महेश मोदी परिर्वतन पार्टी ऑफ इंडिया,  हरिशंकर जाटव आजाद समाज पार्टी, अय्यूब कुरैशी निर्दलीय, तेजपाल आदिवासी निर्दलीय, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी निर्दलीय, बलवान निर्दलीय, मुरलीधर प्रजापति निर्दलीय, राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव निर्दलीय एवं हरविलास आदिवासी निर्दलीय शेष रहे है।

नाम वापसी के बाद श्योपुर में 14 एवं विजयपुर में 12 प्रत्याशी After withdrawal of nominations, 14 candidates in Sheopur and 12 in Vijaypur

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में धारा सिंह कुशवाह बहुजन समाज पार्टी, बाबूलाल मेवरा भाजपा, रामनिवास रावत कांग्रेस, रामनिवास कुशवाह पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी, दीपक खटीक निर्दलीय, दुर्जन जाटव निर्दलीय, बाबूलाल निर्दलीय, मुकेश मल्होत्रा निर्दलीय, रामपाल आदिवासी निर्दलीय,  रामरूप सिंह निर्दलीय, लखन सिंह निर्दलीय,  सुल्तान निर्दलीय के नामांकन शेष रहे है।