मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय पक्षी की जीवनदायनी बनी डायल-100 सेवा

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> घायल अवस्था में मिले मोर का डायल-100 स्टाफ द्वारा पशु चिकित्साल्य लाकर उपचार कराया गया। बीते शुक्रवार को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में कॉलर सुनील तिवारी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिला भिण्ड के थाना लहार के अंतर्गत कठघरा गाँव में एक मोर घायल अवस्था में मिला है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल  द्वारा उक्त सूचना पर थाना लहार एवं जिला कंट्रोल रूम भिण्ड को सूचित करते हुये  डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक नीरज सिकरवार और पायलेट विकास यादव द्वारा  मौके पर पहुँचकर घायल मोर को उपचार हेतु डायल-100 वाहन से  पशु चिकित्साल्य लहार ले जाया गया लाया गया एवं उपचार उपरांत वन विभाग को सुपुर्द किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार रात्री में अत्यधिक तेज हवाएँ चलने से मोर पेड़ से नीचे गिर गया था, जिसे कुत्तों ने घायल कर दिया है।