ताजातरीनराजस्थान

नियुक्ति-पत्र पाकर नव नियुक्त कार्मिकों ने खिले चेहरों से जताया मुख्यमंत्री का आभार

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत शनिवार को रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया।  मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कोटा के दशहरा मैदान में  आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण नैनवां रोड स्थित शगुन मैरिज गार्डन के सभागार में किया गया। इस दौरान नवनियुक्त कार्मिकों ने नियुक्ति-पत्र पाकर खिले चेहरों से  मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
राजकीय सेवाओं में चयनित जिले के 174 युवाओं को प्रदान किए गए नियुक्ति-पत्र
जिला स्तरीय कार्यक्रम में नवनियुक्त चयनित 174 कार्मिकों को वेलकम किट और नियुक्ति-पत्र सौंपे गए। इनमें चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के 137, प्राथमिक शिक्षा के 3, सैकेण्‍ड्री एजुकेशन के 6, कॉलेज शिक्षा के 8, आईसीडीएस के 6, पुलिस विभाग के 7, सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग के 5, मेडीकल कॉलेज के एक तथा संस्‍कृत विभाग से एक कार्मिक शामिल है।
इस दौरान जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, जिला कलेक्‍टर अक्षय गोदारा, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.ओपी सामर, उप मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. कमलेश शर्मा, सांख्यिकी अधिकारी सत्‍यवान शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्‍य निर्मल मालव, जिला प्रजनन  एवं शिशु स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. सतीश सक्‍सेना सहित अन्य अधिकारीगण और जन प्रतिनिधि मौजूद रहें।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को 300 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तान्तरण कर स्किल नीति और युवा नीति का विमोचन किया गया। मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत जिला मुख्यालयों पर रोजगार मेलों का आयोजन भी किया गया।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com