राजस्थान

आधे घंटे की बरसात में सड़कें बनी दरिया खुली सफाई व्यवस्था की पोल

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>लम्बे अंतराल के बाद सोमवार को अपरान्ह बूंदी में झमाझम बरसात होने से लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह से निकली तेज धूप दोपहर तक रही। अपराह्न तीन बजे अचानक बरसात शुरू हुई जो आधे घंटे तक झमाझम बरसी बरसात होने से आमजन सहित दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली है। वहीं किसानों के मायूस चेहरों पर खुशी दिखाई दी। बरसात धीमी व तेज गति से चलती रहने से लोगों को उमस व गर्मी से निजात मिली। बरसात का पानी सड़कों पर बह निकला। गौरतलब हैं कि दो सावन माह के सूखे निकलने के बाद भी बरसात नहीं होने से सभी वर्ग के लोग चिंतित थे कि इस बार बरसात नहीं होगी तो फसले सूख जाएगी।

वहीं लंबे समय के अंतराल के बाद आखिरकार बंदी पर इंद्रदेव प्रसन्न हुए और आधे घंटे तक तेज बरसात हुई लेकिन इसके साथ ही नगर परिषद द्वारा की गई आपदा प्रबंधन की तैयारियों व सफाई व्यवस्था की पोल भी खुल गई। नालों व नालियों की समय पर सफाई नहीं होने से बरसात का पानी नालियों में न बहकर सड़कों पर बह निकला। जिसके चलते सड़के दरिया में तब्दील हो गई। शहर के लंका गेट रोड के हालात बारिश के समय बद से बदतर हो जाते हैं। क्योंकि नालियों की सफाई नहीं होने से नालियों का सारा पानी सड़कों पर बहने लगता है। जिससे पैदल चलने वाले,मंदिर आने जाने वालों व दुपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही नहीं सड़कों पर पानी भरने से क्षेत्र के व्यापारियों को भी बढ़ी परेशानी उठानी पड़ती है। दुकानों में पानी घुस जाने से व्यापार पूरी तरह ठप हो जाता है।