राजस्थान

एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन – उपयोग करने पर पर्यावरण संरक्षण एक्ट में कार्यवाही

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com – पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की 12 अगस्त 2021 को जारी अधिसूचना के अनुसार 1 जुलाई से चिन्हित सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स के उत्पादन, इंपोर्ट, स्टॉकिंग, वितरण, बिक्री व उपयोग पर रोक रहेगी।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय अधिकारी निधि खण्डेलवाल ने बताया कि सभी उत्पादनकर्ता, स्टाकिस्ट, रिटेलर्स, दुकानदार, ई- कॉमर्स वाले, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, मॉल, बाजार, शॉपिंग सेंटर, सिनेमा हॉल, पर्यटन स्थल, विद्यालय, महाविद्यालय, कार्यस्थल, अस्पताल, होटल, रेस्टोरेन्ट, मैरिज गार्डन व अन्य संस्थानों व जन सामान्य समय सीमा के अनुसार चिन्हित सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स का उत्पादन, स्टॉकिंग, वितरण, बिक्री व उपयोग बंद कर दें। इसके अलावा सभी संबंधित पक्ष 30 जून तक सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स की शून्य इनवेंटरी सुनिश्चित करें अन्यथा उन पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इन पर रहेगा प्रतिबंध
प्लास्टिक की डंडियाँ, झंडे, कैंडी स्टिक, आइस्क्रीम की डंडियाँ, पॉलिस्टाइरिन, थर्माकॉल के सजावटी सामान, प्लेट, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे जैसे कटलरी आइटम्स, मिठाई के डिब्बो व इन्विटेषन कार्ड को पैक करने वाली फिल्म, 100 माइक्रॉन से कम मोटाई की प्लास्टिक पी.वी.सी. बैनर इत्यादि पर रहेगा प्रतिबंध लगाया गया है।
‘‘रन फॉर एनवायरमेंट’’ 5 जून को
सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के संबंध में जन जागरुकता के लिए क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, बून्दी की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2022 को ‘‘रन फॉर एनवायरमेंट’’ दौड़ का आयोजन किया जायेगा। दौड़ प्रातः 6 बजे खेल संकुल से शुरु होकर सर्किट हाउस – अहिंसा सर्किल- रानीजी की बावडी – लंका गेट होते हुए खेल संकुल पर समाप्त होगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता (पुरुष एवं महिला वर्ग) को किया जायेगा पुरस्कृत एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com