ताजातरीनराजस्थान

संस्कृत विभाग की सहायक आचार्य मेघा गुप्ता को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-कोटा विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा राजकीय महाविद्यालय, बूंदी की संस्कृत विभाग की सहायक आचार्य मेघा गुप्ता को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। राजकीय महाविद्यालय बून्दी के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. पूर्णचन्द्र उपाध्याय के निर्देशन में “अभिनवाचार्यकविवरराधावल्लभत्रिपाठिविरचितस्य सौभाग्यनूपुरमहाकाव्यस्य समीक्षात्मकमध्ययनम्” शीर्षकान्तर्गत विद्यावारिधि उपाधि हेतु प्रस्तुत इस शोधप्रबन्ध में डॉक्टर मेघा गुप्ता ने भारतवर्ष की महान् सारस्वत-विभूति अभिनवाचार्य श्री राधावल्लभ त्रिपाठी प्रणीत सौभाग्यनूपुरम् महाकाव्य के विविध तत्त्वों के साथ कवि के जीवनदर्शन का सूक्ष्म विवेचन किया है।
डॉ. मेघा गुप्ता ने इस शैक्षणिक उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, शोध पर्यवेक्षक और अनुज रवि गुप्ता को दिया। महाकाव्य और मानव जीवन के प्रगाढ़ संबंधों को उद्घाटित करने वाला यह शोध प्रबन्ध जीवन में साहित्य की भूमिका का संधान करता है। इस शोध कार्य की महत्ता मर्यादित प्रेम, नारी गरिमा, सत्संगति, सदाचार, परोपकार, स्वावलम्बन, क्षमा, सहिष्णुता, करुणा, सामाजिक बन्धुत्व, सर्वधर्म सद्भाव, सहायता, लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था, निष्पक्ष न्याय तंत्र, सत्याग्रह और सुशासन  को महिमामंडित करने में है।