मणिपुर घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> मणिपुर में चल रहे आपसी संघर्ष और वहां की महिला को नग्न कर घुमाए जाने के विरोध में मंगलवार को आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ. किशन लाल मीणा के नेतृत्व में मणिपुर सरकार को तत्काल बर्खास्त की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। डॉ. किशन लाल मीणा ने कहा कि मणिपुर की कानून व्यवस्था पूरी चौपट हो चुकी हैं, महिलाओं के साथ सरेआम दुर्व्यवहार किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ऐसी बीरन सिंह सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निलम्बन को तत्काल निरस्त करने की मांग करती है। इस दौरान संयुक्त सचिव लोकेश बैरवा, मीडिया प्रभारी ब्रजपाल बाथम, किसान मोर्चा छोटू लाल वर्मा, भंवरलाल मीणा, छोटू लाल मीणा, सोनू मेहरा मौजूद रहें।