लोभ के वशीभूत व्यक्ति असत्य बोलने लग जाता है-सुप्रभ सागर
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-द्वितीय विद्या वर्धन श्रावक संस्कार शिविर के अंतर्गत आज उत्तम सत्य धर्म की पूजा की गई।श्री शांतिसिंधु प्रभावना पावन वर्षायोग के तत्वावधान में मुनि सुप्रभ सागर महाराज व मुनि वैराग्य सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में दशलक्षण (पर्युषण) महापर्व के दौरान देवपुरा स्थित बघेरवाल छात्रावास के शांतिसिंधु सभा मंडपम में सोमवार को मुनि वैराग्य सागर ने कहा आत्म शांति का नाम ही मोक्ष हैं दुखों से मुक्ति का नाम ही मोक्ष हैं थोड़ी सी अनुकूलता में व्यक्ति सत्य को भूल जाता है सत्य को मुंह से नहीं कहा जा सकता सत्य अंतरंग से प्रकट होता है
मुनि सुप्रभ सागर ने कहा व्यक्ति डर की वजह से भय मे भी सत्य से दूर होकर असत्य बोलने लग जाता हैं कई बार व्यक्ति हास्य मेझूठ बोलता हैं जिससे किसी का जीवन तक खतरे मे पड़ जाता हैं। और सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति हमेशा मुक्ति की प्राप्ति करता है। मिडिया प्रभारी नरोत्तम जैन ने बताया चातुर्मास व्यवस्था समिति के उपाध्यक्ष गजेंद्र हरसोरा, मंत्री दिनेश बोरखंडिया,, कोषाध्यक्ष जम्बू धानोत्या उप संयोजक सुरेश कोटिया नवीन जैन तैयारियों मे जुटे रहे शाम को महा आरती की गई एवं उसके बाद जैन म्यूजिकल हाउजी सांस्कृतिक कार्यक्रम जैन संस्कार महिला मंडल द्वारा कराया गया । बा.ब्र. मनीष भैया, देवेन्द्र जैन एवं संगीतकार प्राची जैन ने संगीतमय तरीके से सभी पूजन एवं धार्मिक क्रियाएं संपन्न करवाई।
*कल होगी जिन मंदिर वंदना*
कल सुगंध दशमी के अवसर पर द्वय मुनिराज के सानिध्य में बूंदी के शहर के अंदर स्थित सभी जिलालयों के दर्शन हेतु जिनमंदिर वंदना की जाएगी चातुर्मास समिति अध्यक्ष पदम बरमूडा संयोजक कमल कोटिया मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद कोटिया मंत्री ओमप्रकाश ठग कोषाध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कल दोपहर 2 बजे से आरम्भ होने वाली जिन मंदिर वंदना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और इसे लेकर पूरे जैन समाज में उल्लास का माहौल है