ताजातरीनराजस्थान

कुएं में गिरने वाले एक आदमी को सिविल डिफेंस टीम ने जिंदा बाहर निकाला

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी छत्रपुरा स्थित राठौर तेली छात्रावास के पास कुएं में गिरने वाले एक आदमी को सिविल डिफेंस टीम ने एल एन टी मशीन की सहायता से जिंदा बाहर निकाला गया।

जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम बूंदी पर राठौर छात्रावास के पीछे कुएं में एक आदमी गिरने की सूचना प्राप्त होने पर लोकेश गुर्जर, इंचार्ज सिविल डिफेंस के निर्देशानुसार सिविल डिफेंस कि टीम रवाना हुईं कुएं में गिरे किशन सैनी आत्मज धनपाल उम्र 30 वर्ष को 30 वर्ष का सकुशल जीवित रेस्क्यू किया। उक्त आदमी अपने कुएं पास काम करते वक्त अचानक गिरने की बात आई सामने बाद में कुएं में गिरने वाले को रेस्क्यू में निम्न स्वयं सेवक मौजूद रहे दीपक, अमित, मुकेश, दुर्गा लाल, धर्मराज, महेंद्र, ओम प्रकाश, विशाल, लवदीप,भवानी शंकर, नवीन आदि मोजूद थे।