ताजातरीन

कोरोना की दूसरी लहर से बचाव व गाइडलाइन की पालना में विवाह समारोह को स्थगित कर रहे हैं नागरिक.

बून्दीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> – मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना की दूसरी लहर से बचाव व कोरोना गाइडलाइन दिंनाक 30 अप्रैल 2021 में जनता से विवाह समारोह स्थगित करने की अपील की गई थी, जिसके अनुसरण में राज्य व समाज हित को ध्यान में रखते हुए कोरोना की चैन को तोड़ने के लिये प्रशासन की पहल पर सर्किट हाउस के सेवानिवृत कर्मचारी रतन लाल शर्मा ने भी अपनी पुत्री पूनम वैष्णव का 08 मई 2021 को ग्रांड परमेश्वरी मैरिज होटल बूंदी में होने वाले वैवाहिक समारोह को स्थगित कर दिया गया है | इस निर्णय को जानकारों ने तेजी से फैलते संक्रमण को रोकने में काफी हद तक कारगर बताया है |

रसायन शास्त्र में स्नाकोत्तर व राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास दुल्हन पूनम वैष्णव ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगो का स्वास्थ्य व जीवन महत्वपूर्ण है, विवाह तो बाद में भी किया जा सकता है |

दुल्हन द्वारा अपने बड़े भाई डॉ नरेश कुमार शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय बूंदी से जब विवाह को स्थगित करने की बात कही गई तो डॉ शर्मा कोरोना लहर व जनकल्याण की भावना को देखते हुए विवाह समारोह स्थगित करने हेतु तुरंत तैयार हो गये |

दुल्हन के माता-पिता निवासी गुलाब विहार पुलिस लाइन रोड ने शादी समारोह को टाल कर समाज में एक उदाहरण पेश किया है | माता-पिता ने बताया की अभी शादी के लिहाज से यह समय उचित नहीं है | इससे अलग-अलग जगह के लोग एक जगह एकत्रित होने से रुकेंगे | सभी के सामूहिक प्रयासों से इस महामारी से जीता जा सकता है | दुल्हन के छोटे भाई कुंदन वैष्णव ने बहुत भाग-दोड कर वैवाहिक समारोह से सम्बंधित सभी इंतजामपूर्ण किये थे | विवाह से सम्बंधित सभी तैयारिया जैसे होटल, हलवाई, कैटरिंग, डीजे, वरमाला कांसेप्ट, लाइट डेकोरेशन, जेनरेटर, घोड़ी-बाजा इत्यादि पूर्ण हो चुकी थी | परिजनो के निर्णय पर छोटे भाई ने कहा कि अभी स्वास्थ्य रक्षा सर्वोपरि है इसके लिये हमें भी आगे बढ़ कर एक उदाहरण पेश करना चाहिए |

बूंदी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के पद कर कार्यरत दुल्हन की बड़ी बहिन अरुणा वैष्णव ने बताया कि इस संक्रमण के फैलने का मुख्य कारण चोरी –छुपे होने वाले विवाह समारोह व सामाजिक कार्यक्रम है | इन कार्यकर्मों में शामिल होने के बाद कई लोग अपने घर परिवार में भी कोरोना फैला रहे है | ऐसे में सभी को अपने अपने घरो में रुकना चाहिए | शादी समारोह बाद में सही समय पर होगे तो सभी के स्वास्थ्य के लिये अच्छा होगा | वहीं दुल्हन की छोटी बहिन बीना वैष्णव जो कि एक ब्यूटी पार्लर संचालक है ने इस कोरोना काल की दूसरी लहर में सभी दुल्हनो की बुकिंग कैंसिल कर दी तथा अभी दुल्हनो को विवाह समारोह स्थगित करने की सलाह भी दी, जिसे कई दुल्हनो ने स्वीकार किया |

गाइडलाइन के निर्देशों के बावजूद नहीं लौटाई जा रही एडवांस बुकिंग की राशि…..

मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा 06 मई को जारी गाइडलाइन के अनुसार मैरिज गार्डन मालिक, टेंट व्यवसायी, कैटरिंग, बैंड-बाजा वादकों को बुकिंग कर्ता द्वारा एडवांस बुकिंग हेतु दी गई राशि वापस लोटांई जायेगी | परिवारजन द्वारा वैवाहिक समारोह के लिये ग्रांड परमेश्वरी मेरिज होटल बूंदी में बुकिंग करवाई गई थी जिसमे एडवांस के रूप में राशि ₹ 71000 नकद जमा करवाये गये | इस सम्बन्ध में होटल मालिक व मैनेजर से भी अनुरोध किया गया परन्तु होटल मालिक व मैनेजर ने एडवांस जमा राशि लोटने से साफ मना कर दिया | अब परिजन इस सन्दर्भ में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपील करने हेतु विचार कर रहे है |

सामुहिक विवाह समारोह स्थगित कर इन लोगों ने भी पेश की मिसाल…..

अखिल भारतीय बैरवा महासभा द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलन दिनाक 20 मई 2021 कोविड 19 महामारी के चलते राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवम जिला प्रशासन की अपील पर स्थगित किया जाता है। महासभा के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश फौजी ने कहा कि प्रस्तावित सम्मेलन को जिला प्रशासन की अपील पर स्थगित किया गया है। महासभा के प्रवक्ता शंकर लाल बैरवा ने यह जानकारी दी।

आमजन आगे आकर कर रहे है पेश कर रहे हैं नई मिसाल…..
वहीं कोविड 19 महामारी के चलते सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय बूंदी के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हजारी लाल मीणा ने भी अपनी पुत्री का विवाह स्थगित करने का निर्णय किया है।
महावीर प्रसाद शर्मा हिंडोली वालो ने भी परिवार में होने वाली दो शादियों को स्थगित कर बाद में करने का निर्णय लिया है
शहर के अमर कटला निवासी मंडी आढतियां व्यापारी सूरजमल जी समदानी ने भी अपने पुत्र की शादी को मई की जगह जुलाई में करने का निर्णय लिया है।