आश्रय ओल्ड एज होम का 7वां स्थापना दिवस मनाया गया
पटना.Desk/ @www.rubarunews.com>> आश्रय चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित वृद्धाश्रम आश्रय ओल्ड एज होम का 7वां स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
राजधानी पटना के खगौल में थाना रोड, नगर परिषद के सामने, वाईएमसी स्कूल के पास आश्रय ओल्ड एज होम का 7वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, आश्रय ओल्ड एज होम के संरक्षक ए.के.श्रीवास्तव, प्रिंस राज, जुगल किशोर, आश्रय चॉरिटेबल ट्रस्ट की सचिव बीना गुप्ता, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गाधी तथा विजय महतो ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 25 लोगों को प्रतीक चिन्ह तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित लोगों में गुंजन सिंह, ईश्वर नाथ, भावना चौधरी, सुमन रानी, विपुल सिन्हा, राजकुमार गोस्वामी, दीपक कुमार सिन्हा, कुंदन कुमार गुप्ता, डा. माधुरी कुमारी, तापस जी, रूमा जी, शशि शर्मा, संगीता रमन, विकास ओझा, प्रतिभा सिंह, राहुल कुमार, डा. गजेन्द्र कुमार, रति पांडेय, ज्ञान केसरी, कौशल आचार्य, प्रेम कुमार, सचिन झा समेत अन्य शामिल हैं। इस अवसर पर प्रयास संस्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक पेश कर लोगों को जागरूक किया।
पटना मेयर सीता साहू ने आश्रय ओल्ड एज होम के 7वां स्थापना दिवस पूरे होने पर बधाई दी।उन्होंने कहा कि वृद्धों की सेवा ही सही मायने में ईश्वर सेवा है। उन्होंने कहा, वृद्ध समाज की अनुपम धरोहर हैं, इनकी सेवा ईश्वर की सेवा जैसी है। वृद्धजनों का हमें सम्मान करना चाहिए तथा उनके जीवन अनुभवों से युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए।
राकेश कुमार गांधी ने बताया आश्रय ओल्ड एज होम में 25 बुजुर्ग महिला तथा पुरुषों की सेवा की जा रही है। सभी सेवा ले रहे है। उनकी देख रेख बहुत ही
अच्छे तरीके से की जा रही है। आश्रय ओल्ड एज होम वर्ष 2015 से चल रहा है और यहां अबतक करीब पांच सौ लोगों की सेवा की गयी है। इस नेक पहल के लिये समाज के हर वर्ग के लोगों का सर्पोट मिल रहा है।
बीना गुप्ता ने बताया कि आश्रय ओल्ड एज होम में वरिष्ठ नागरिक, महिला तथा पुरूष आवासीय सुविधा प्राप्त कर सकते है। आश्रय ओल्ड एज होम के द्वारा हम आपकी सेवा और उचित देखभाल के लिये प्रतिबद्ध हैं।