ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

युवा संगम में 79 का प्रारंभिक चयन, ऑफर लेटर दिये

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम तथा कौशल विकास, मध्यप्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन एवं रोजगार विभाग के संयुक्त् तत्वांधान में युवा संगम रोजगार स्वरोजगार अप्रेंटिसिशिप का आयोजन निषादराज भवन जिला पंचायत परिसर श्योपुर में किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष संजय महाना, जिला पंचायत सदस्य  गिरधारी बैरवा, कुश कल्याण बोर्ड श्योपुर के प्रतिनिधी  भूरे लाल कुशवाह, दोर्द सरपंच  शिवनारायण कुशवाह, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती शशिकिरण इक्का, डीपीएम एनआरएलएम  सोहनकृष्ण मुदगल, खादी ग्रमोद्योग अधिकारी  राघवेन्द्र त्यागी, प्रधंक जिला व्यापार उद्योग केन्द्र  शिवंम अग्निहोत्री, मत्स्य निरिक्षक  कमल प्रताप सिहं, श्रीमती वंदना गोयल एवं जिला रोजगार अधिकारी  आशीष जैन, एलडीएम  यदुनाथ सॉय आदि उपस्थित थे।
युवा संगम कार्यक्रम में 05 कम्पनियों द्वारा सहभागिता करते हुए 79 अभ्यर्ा्थीयों का प्रारंभिक चयन कर उन्हे ऑफर लेटर प्रदान किये गये। स्वरोजगार विभाग द्वारा मत्स्य विभाग श्योपुर द्वारा स्वयं की भूमि पर तालाब बनाकर मछली पालन करने हेतु 16.99 लाख का अनुदान राशि वितरित की गई। जिला अन्त्यव्यसायी द्वारा डीजे साउण्ड हेतु हितग्राही को 4 लाख रूपये राशि का ऋण वितरण किया गया।
इस अवसर पर अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित शिविर में मेडिकल आफिसर डॉ भूपेन्द्र सिंह एवं टेक्नीशियन नरेश मारू द्वारा बी.पी. शुगर आदि का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com