राजस्थान

रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रह

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> हेल्पिंग हेण्ड ग्रुप कोटा जनकल्यण सेवा समिति व श्री गिरिराज धरण सेवा समिति की ओर से विज्ञान नगर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप पारेता के जन्मदिवस पर आयोजित शिविर में कुल 51 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। गिरिराज धरण सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन लाल कश्यप ने बताया कि दोनों संस्थाएं लम्बे समय से सामाजिक व धार्मिक सेवा कार्य करती आ रही है वहीं संस्थाओं से जुड़े सभी सदस्य रक्तदान को लेकर जागरूक है। कोरोना काल के मौजूदा संकट में रक्तदान का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। विपरित हालातों में अगर किसी को समय पर सुरक्षित रक्त मिल जाता है तो उसका जीवन बच जाता है। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले सभी सदस्यों का हौसला बढ़ाया और समय-समय पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

इनका रहा सहयोग
शिविर में हेल्पिंग हेण्ड ग्रुप कोटा के धर्मवीर मेघवाल, डॉ. सुरेश गुप्ता, पृथ्वीराज मालव, भरत चौबदार, बृहमजीत वर्मा, गिरिराज धरण सेवा समिति के नरेश राठौर, पवन गुप्ता, छीतर लाल यादव, कमलेश राठौर, प्रभा परिता, मन्जू नागर, अनीता गुप्ता आदि का सहयोग मिला।