ताजातरीनराजस्थान

विटामिन ए अभियान का 49वां चरण 29 से

बूँदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूँदी जिले में एक माह विटामिन ए अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जिले में 9 माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। यह खुराक बच्चों को साल में दो बार यानी छह माह के अंतराल से चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से पिलाई जाती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी सामर ने बताया कि जिले में विटामिन ए अभियान का 49वां चरण 29 नवम्बर से शुरू होकर 29 दिसम्बर तक चलेगा। इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सीएमएचओ डाॅ सामर ने बताया कि विटामिन ए की कमी के कारण बच्चों पर पडने वाले दुष्प्रभावों को रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग और चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग संयुक्त प्रयासों से नौ माह से पांच साल तक के सभी बच्चों को साल में दो बार विटामिन ए की खुराक पिलाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जाता है।
अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और एएनएम का विशेष सहयोग लिया जाता है, ताकि सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जा सके। उन्होंने बताया कि नौ माह से 12 माह तक के बच्चे को विटामिन ए की बोतल के साथ उपलब्ध चम्मच से आधा चम्मच और एक से पांच साल तक के बच्चे को एक चम्मच या दो एमएल सिरप पिलाई जाएगी। विटामिन ए की खुराक छह माह के अंतराल से पिलाई जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि विटामिन-ए की कमी से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है।