मध्य प्रदेश

3 मार्च गोहद में युवा संसद कहां है मेरा रोजगार

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन की ओर ले जाने के सपने नौजवानों को दिखाए जा रहे हैं लेकिन उसी बढ़ती अर्थव्यवस्था में बेरोजगार नौजवानों के खाली हाथों को काम नहीं मिल रहा है केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के कारण शिक्षित नौजवान रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है लेकिन उसे स्थाई रोजगार नहीं मिल रहा है सरकारों की विनिवेश संबंधी नीतियों के कारण सरकारी क्षेत्र धीरे-धीरे सिकुड़ता जा रहा है एक तरफ भाजपा नीत मोदी सरकार आत्मनिर्भरता का नारा दे रही है तो दूसरी तरफ रेल हवाई अड्डे बंदरगाह सेना को हथियार बनाने वाले कारखाने बैंक बीमा स्कूल फुटकर व्यापार तक चंद देशी.विदेशी उद्योगपतियों को देती जा रही है देश प्रदेश में विकास हो रहा है लेकिन रोजगार विहीन विकास होने के कारण नौजवानों को स्थाई रोजगार नहीं मिल रहा है गोहद में आने वाले दिनों में पेयजल का गंभीर संकट गहराने वाला है इसीलिए 3 मार्च को दोपहर 11 बजे नया बस स्टैंड गोहद में युवा संसद होने वाली है जिसकी तैयारी के लिए डीवाईएफआई के राज्य महासचिव भूपेंद्र गुर्जर ने गोहद शहर के अंदर मोहल्लों के बीच मीटिंग को संबोधित करते हुए कही उक्त जानकारी प्रेस को  जारी विज्ञप्ति में गोहद नगर के संयोजक फरमान खान ने दी युवा संसद को अखिलेश यादव पूर्व राज्य अध्यक्ष डी वाई एफ आई अनिल दौनेरिया केंद्रीय कमेटी सदस्य  राजेश शर्मा पूर्व राज्य सचिव एवं भूपेंद्र सिंह गुर्जर राज्य महासचिव संबोधित करेंगे

नौजवान नेता फरमान खान ने आगे बताया कि भाजपा की मध्य प्रदेश में पिछले 16 वर्षों से सरकार रही है गोहद विधानसभा से लाल सिंह मंत्री पद पर रहे हैं आज जिले से 2 मंत्री हैं गर्मी आने से पूर्व गोहद के बंदा में पानी समाप्त होने को है गोहद में पेयजल संकट विकराल रूप धारण करने वाला है भाजपा सरकार को इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं है 3 मार्च को युवा संसद में रोजगार के साथ गोहद क्षेत्र के गहराते पेयजल संकट पर विस्तार से चर्चा होगी देश में चल रहे किसान आंदोलन का युवा संसद समर्थन करेगी साथी किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी नौजवानों को रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन खड़ा किया जाएगा 3 मार्च को युवा संसद सफल करने की अपील करने वालों में फरमान खान, राहुल प्रजापति, गौरव गुर्जर, साबिर खान, लक्ष्मण माहौर, दानिश खान, शैलेंद्र जैन,  गोलू राठौर,   राजू जाटव, कुलदीप राठौर, संजू जाटव, रशीद खान,  सौरभ सिंह गुर्जर, आशिक खान, साबिर खान, गुरुजी साबिर खान,  सानू अरशद खान इत्यादि लोग मौजूद थे।