क्राइमताजातरीनराजस्थान

नकली सोना देकर धोखाधड़ी करने के 3 मुल्जिम गिरफ्तार

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सदर थाना पुलिस ने नकली सोना देकर धोखाधड़ी करने के 3 मुल्जिमान गिरफ्तार किया है।
एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की रामनगर कंजर कोलोनी में नकली सोना देकर फरियादी के साथ धोखाधडी कर सस्ता सोना देने के स्थान पर नकली सोना देकर धोखाधड़ी करने के मामले में अभियुक्त विनोद, मेवाराम, सुकेन्द्र को गिरफ्तार कर 3 लाख 5 सौ रुपये की राशि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
 डूंगरपुर निवासी दीपक ने रिपोर्ट दी थी की एक माह पूर्व मेरी मुलाकात सांवरिया मंदिर में विनोद नाम के व्यक्ति से जान पहचान हुई थी। इसके बाद विनोद ने मुझे फोन करके कम रूपयो में सोना देने के लिए कहां और बून्दी आने पर मुझे असली की जगह नकली सोना देकर मारपीट करते हुए पैसे लूट लिए। सदर थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण को गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही कर रही है।