ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

नहर के पास से 19 किलो मछली जप्त

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मछलियों के प्रजनन काल को दृष्टिगत रखते हुए मत्स्याखेट एवं मछली की बिक्री पर आगामी 15 अगस्त तक रोक लगाई गई है, प्रतिबंध के बावजूद मछली का विक्रय किये जाने पर कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में मत्स्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए 19 किलो मछली जप्त कर 1500 रूपये की राशि चालान के माध्यम से विभागीय मद में जमा कराई गई है।
सहायक संचालक मत्स्योद्योग बीपी झसिया ने बताया कि मछलियो में प्रजनन काल को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा मछली पकडने तथा मछली के विक्रय पर आगामी 15 अगस्त तक रोक लगाई गई है। इस अधिसूचना के परिपालन में विभागीय टीम द्वारा किये जा रहे निरीक्षण के दौरान नहर के पास मछली बाजार श्योपुर में 19 किलो मछली लावारिस जप्त की गई। जप्त मछली को नीलामी कर विक्रय किया गया तथा नीलामी से प्राप्त 1500 रूपये की राशि चालान के माध्यम से विभागीय मद में जमा कराने की कार्यवाही की गई। इस टीम में मत्स्य निरीक्षक कमल प्रताप एवं श्रीमती वंदना गोयल शामिल थे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com