ताजातरीनराजस्थान

रोटरी क्लब के नेत्र चिकित्सा शिविर में लाभान्वित हुए 186 नेत्र रोगी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रोटरी क्लब बूंदी द्वारा जिला अंधता निवारण समिति एवं नीमच बूंदी आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को  रेड क्रॉस सोसाइटी  के परिसर में एक विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं जांच तथा लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 186 रोगियों की जांच की गई ।  इस शिविर में डॉ. अर्णव सरोया , नेत्र विशेषज्ञ रेटिना विशेषज्ञ एवं डॉ. चंचल गुप्ता ,वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ एवं डॉ. नाहर सिंह चौधरी द्वारा सभी रोगियों की निशुल्क जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक दवाइयां भी क्लब की ओर से निशुल्क उपलब्ध करवाई ।  शिविर में कुल 186 रोगी आए जिनमें से 127 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर ऑपरेशन किए गए ।
नेत्र चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि स्टेट चेयरमैन रेडक्रॉस सोसाइटी राजेश कृष्ण बिरला द्वारा सभी रोगियों का अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए बताया कि रोटरी क्लब  द्वारा बहुत ही सुंदर कार्य किया गया है और आप सब इसका पूरा-पूरा लाभ उठाएं एवं मुक्त कंठ से रोटरी क्लब  की प्रशंसा की गई । विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे रेड क्रॉस स्टेट सचिव  जगदीश जिंदल द्वारा सभी रोगियों को निशुल्क चिकित्सा की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी रोगी को और अधिक सहायता की जरूरत पड़ती है तो हम सब उसके लिए सदैव तैयार हैं आप हमसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सुरेश काबरा रोटरी क्लब कोटा से पधारे क्लब की तरफ से मुख्य अतिथि का स्वागत वरिष्ठ रोटेरियन सत्यनारायण सारस्वत द्वारा किया गया तथा अन्य सभी अतिथियों का स्वागत क्लब अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच ,सचिव जगदीश मंत्री एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर हाशम भाई द्वारा किया गया ।  कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन हाशम भाई एवं चंद्र प्रकाश सेठी ने बताया कि इस शिविर में आए सभी रोगियों को भामाशाह विनीता दौराश्री द्वारा निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई है । यह शिविर विनीता दौराश्री  के माता-पिता स्वर्गीय राम प्रसाद  व्यास एवं श्रीमती शीला देवी व्यास मालपुरा की मधुर स्मृति में आयोजित किया गया है । कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन सतीश जोशी द्वारा किया गया । अंत में क्लब सचिव जगदीश मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस दौरान रोटेरियन जितेंद्र सिंह छाबड़ा , लक्ष्मी चंद्र गुप्ता , सुरेश दाखेड़ा , त्रिलोकचंद जैन ,शैलेश चौबीसा ,राकेश सुवालका , सत्यनारायण सारस्वत , गोपाल शर्मा , ध्रुव व्यास  , घनश्याम जोशी , सतीश जोशी, अरुण सक्सेना ,परमेश्वर झवर, रघुनंदन माथुर,  प्रेम बाहेड़िया, रामस्वरूप सरोया एवं रेड क्रॉस सचिव अशोक विजय मौजूद रहे ।