आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लगाए 1500 पौधे
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार की ओर से अप्रैल-2021 से 15-अगस्त-2022 तक 75 सप्ताह का आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत रविवार को वृक्षारोपण दिवस का आयोजन किया गया।
भाराराप्रा, परियोजना कार्यान्वयन इकाई- चित्तौड़गढ़ के परियोजना निदश्ेाक हरीश चंद्र ने बताया है कि परियोजना कार्यान्वयन इकाई चित्तौड़गढ़ के अधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 27 चित्तौड़गढ़ कोटा खण्ड पर ग्राम करोन्दी से खड़ीपुर के बीच 1000 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह, भाराराप्रा प्रबंधक राहुल गढ़वाल, वन विभाग से सहायक वन संरक्षक संजय शर्मा, मैसर्स एनएचआईपीपीएल से विक्रम सिंह के साथ-साथ स्थानीय निवासियों द्वारा भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाया तथा एक ही दिन में उक्त राजमार्ग पर कुल 1500 पौधे लगाए गए।