ताजातरीनराजस्थान

राष्ट्रीय कथा शिविर में बूंदी के 15 सदस्यीय दल ने की सहभागिता

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-श्री वैदिक मिशन ट्रस्ट एवं नेशनल सोशल ओर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक गुजरात के राजकोट जिले में प्रांशला, उपलेता में आयोजित राष्ट्रीय कथा शिविर में बूंदी के15 सदस्यीय दल ने सहभागिता कर गुजरात के सोमनाथ, द्वारका सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया।
राजस्थान से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 युवाओं ने इस राष्ट्रीय कथा शिविर में भाग लिया, जिसमें विविध गतिविधियों के आधार पर बूंदी से जिले से एनएसओ जिला संयोजक शिखर पंचोली, रोहन गुर्जर, प्रांशु सिंह गहलोत, विशाल, विवेक, दीपक, तुषार, योगेश, सिद्धार्थ, सुमित, राधिका हाड़ा, हर्षिता गौतम, चंचल, हिमांशी, चक्षु, पूर्वी ने भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व किया। एनएसओ जिलाध्यक्ष शिखर पंचोली ने बताया कि “25वें राष्ट्र कथा शिविर“ का उद्देश्य महत्वपूर्ण जीवन कौशल को बढ़ावा देना और प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा संचालित प्रेरक सत्रों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करना रहा।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com