TOP STORIESIPL 2021खेल

क्रिस गेल की कामल बल्लेबाजी से पंजाब ने हासिल की अपनी तीसरी जीत

अहमदाबाद.rubaru news Desk>>अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 26वे मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । यूँ तो पंजाब की शुरुवात थोडी धीमी रही ।
◆ प्रभसिमरन सिंह सातवी बॉल में ही 7 रन बनाकर आउट होगये । फिर गेल ओर राहुल ने मैच को संभाला ,
गेल ने लगातार चौके जड़के 24 गेंद में 45 रन की पारी खेली ओर डेनियल ने उन्हें आउट किया।

◆ राहुल ने भी 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया,उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए।
पंजाब के निकोलस पूरन 4 बार शून्य पर आउट होचुके है।
◆ इसी के साथ 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. हरप्रीत बराड़ 17 गेंदों में 25 रन और केएल राहुल 57 गेंदों में 91 रन बनाकर नाबाद रहे।
◆ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी ज्यादा खास नही रही तीसरे ओवर में देवदत्त पडिक्कल रिले मेरेडिथ की गेंद पर आउट हुए । कप्तान कोहली 35 रन बनाकर आउट हो गए।
◆डिविलियर्स को 3 रन पर हरप्रीत बराड़ ने पवेलियन भेज दिया। रजत पाटीदार 30 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए ।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जल्दी जल्दी विकेट गवाने के कारण 16वें ओवर में रवि विश्नोई ने बेंगलुरु के लगातार दो विकेट लिए , पहले शाहबाज को पवेलियन भेजा और फिर सैम्स को भी आउट किया
सैम्स 4 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
बेंगलुरु ने 19 ओवर के खेल के बाद 7 विकेट खोकर 133 रन ही बनाये ओर जीत पंजाब के नाम हुई।