05 शिक्षक निलंबित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत राजेश शुक्ल द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला बगवाज द्वितीय (चैनपुरा) का आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 05 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। जिस पर से विद्यालय के 05 शिक्षको को निलंबित करने की कार्यवाही की है।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये शासकीय प्राथमिक शाला बगवाज द्वितीय (चैनपुरा) के शिक्षक प्राथमिक शिक्षक श्रीमती नम्रता तोमर, जफरूद्दीन खान, श्रीमती कल्पना जाट, श्रीमती अनुराधा सिंह एवं सहायक अध्यापक श्रीमती मंजू जाट को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही निरीक्षण के दौरान कलेक्टर-सीईओ ने विद्यालय की साफ-सफाई एवं अन्य सभी वयवस्थाएं देखी। इसी प्रकार कलेक्टर एवं सीईओ ने ग्राम ककरघा, भेला भीलतल अन्य ग्रामों में स्कूल, उचित मूल्य दुकानों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।