ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

मध्यप्रदेश की 15 स्वास्थ्य संस्थाओं में जिले की 03 स्वास्थ्य संस्थाएं सर्टिफिकेशन से सम्मानित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- श्योपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में किये जा रहे निरंतर सुधारों के चलते एनक्यूएएस कार्यक्रम के अंतर्गत श्योपुर जिले के तीन आयुष्मान आरोग्यम मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्रों को भारत सरकार ने 7 सर्विस पैकेज अंतर्गत कराये गये मूल्यांकन के आधार पर एनक्यूएएस सर्टीफिकेशन से सम्मानित करने के लिए चुना है। यह तीन आयुष्मान आरोग्यम मंदिर सह सब हेल्थ सेंटर श्यामपुर, जानपुरा, आमेठ है। विशेष बात यह है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में 7 सर्विस पैकेज के आधार पर मध्यप्रदेश में कुल 15 संस्थाएं इस सम्मान के लिए चयनित की गई है।
सीएमएचओ डॉ. दिलीप सिकरवार ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन मंे स्वास्थ्य संस्थाओं में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास जारी है। इसी क्रम में इन संस्थाओं का मूल्याकंन भारत सरकार से नामित सदस्यों डॉ. नूर उस्साबह चंडीगड एवं डॉ. हेमलता सारस्वत जयपुर द्वारा किया गया। यह मूल्याकंन 7 सर्विस पैकेज अंतर्गत शामिल सेवाओं मातृृत्व एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य सेवायें, शिशु एवं बालकाल्य स्वास्थ्य सेवायें, किशोर स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संचारी -असंचारी रोग, स्क्रीनिंग ओपीडी सेवाओं को लेकर दिया गया। भारत सरकार की रिपोर्ट के आधार पर हेल्थ वेलनेस आरोग्य मंदिर श्यामपुर को 83.82 प्रतिशत अंक, जानपुरा को 91.46 प्रतिशत अंक, आमेठ को 92.89 प्रतिशत अंक के साथ सर्टीफिकेशन से सम्मानित किया गया। इन संस्थाओं को एनएचएम मध्यप्रदेश द्वारा प्रत्येक को 1 लाख 26 हजार रूपये की राशि प्रमाणित स्वास्थ्य सुविधाओं के अनुशंसित क्षेत्रों पर काम करने के प्रयास एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने हेतु दी जाएगी। भारत सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के प्रमाणपत्र मिलने पर जिले में पदस्थ एनक्यूएएस टीम डॉ हेमंत रावत, डॉ. विकास सिंह जालौरिया, बीएमओ, सीएचओ सहित एएनएम, आशा कार्यकर्ता आदि बधाई के पात्र है।

 

 

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com