क्राइमताजातरीनमध्य प्रदेश

हैंडपम्प उखाड़कर मोटरपंप लगाकर दे रहे अपने खेतों में पानी ग्रामीण पीने के पानी की लिए परेशान

दतिया @rubarunews.com जिले के ग्राम भदेवरा का मामला सामने आया है जहां प्राचीन शिव मंदिर के पास करीब 10 से 15 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा एक हेड पंप ग्रामीण जनों के लिए पानी पीने के लिए लगवाया गया था लेकिन शासकीय हेड पम्प पर कुछ ग्राम के दबंग राजेन्द्र कमरिया पुत्र पीतम कमरिया के द्वारा कब्जा कर उसमें टुल्लू पंप रखकर अपने खेत में पानी दे रहे हैं।

 

जिससे समस्त ग्रामवासी और भक्तगण पानी के लिए परेशान हो रहे हैं मना करने पर दबंगों द्वारा ग्रामीणों से गाली गलौज की जाती है ऐसा आरोप ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिए गए आवेदन में लिखित में दिया है ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे माहौल में कभी भी शांति भंग या कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर हेडपंप को तत्काल पुनः लगवाने की मांग की है ज्ञापान देने बालो में मंशाराम पांचाल, पंकज कमरिया, देवेन्द्र कमरिया, दाऊजी कमरिया, भगवान दास प्रजापति