राजस्थान

पर्यावरण संरक्षण में स्काउट गाइड महत्ती भूमिका निभाए – आशीष गुप्ता

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- पर्यावरण संरक्षण में नेशनल ग्रीन कोर की गतिविधियां, किचन गार्डन, मेडिसिन प्लांट, सीड्स ग्लोब तथा स्लोगन लेखन का कार्य संस्था प्रधान, इको क्लब प्रभारी एवं स्टाफ सदस्यगण स्काउट गाइड को प्रेरित कर कराएं। यह विचार जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला मॉनिटरिंग कमेटी श्री आशीष गुप्ता ने नेशनल ग्रीन कोर योजना की क्रियान्वयन समिति सभा में रखें।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों महाविद्यालय में वॉल पेंटिंग नेचर स्टडी तथा वन्य जीव संरक्षण कार्य को प्राथमिक साथ से जोड़ा जाए।
इस अवसर पर मंडल वन अधिकारी सुरेश मिश्रा ने पौधों को सही तरीके से लगाना तथा पौधों को संरक्षण खरपतवार गोलाई उन्हें इत्यादि कार्यों के लिए इको क्लब सदस्यों को प्रेरित किया उन्होंने मेडिसिन प्लांट की जानकारी जनसाधारण को देने की बात कही।
प्रारंभ में जिला कमिश्नर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकवर ने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की नेशनल ग्रीन कोर योजना इको क्लब गतिविधि के बारे में जानकारी दी। सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग ने बूंदी जिले के बूंदी तालेड़ा केशोरायपाटन लाखेरी नैनवा हिंडोली स्थानीय संघ में संचालित इको क्लब विद्यालयों की गतिविधियों की जानकारी दी उन्होंने ग्लोबल पर्यावरण कार्यक्रम, स्काउटिंग गाइडिंग दक्षता बैज के बारे में बताया।
इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लखमा राम, मंगतीराम सहरिया, राजेंद्र सिंह, रामदेवली मीणा, त्रिभुवन गौतम, सहा निदेशक सतीश जोशी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी, उदालाल, शिक्षा अधिकारीगण ऋषि राज शर्मा, खुमान सिंह, राजेंद्र निर्मल, अनिल गोयल, सहित शिवजी लाल शर्मा, दशरथ कुमार, महावीर प्रसाद कारपेंटर, शंकरलाल, महावीर प्रसाद, सत्यनारायण राठौर, लक्ष्मीकांत शर्मा, मेघराज शर्मा, नीरज कुमार, राजेंद्र शर्मा, सत्यनारायण साहू, मोहम्मद नसीम, रजिया खातून, ममता शर्मा, कमलेश कुमारी, सहित प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
इससे पूर्व स्काउट गाइड मुख्यालय बूंदी पर आयोजित सचिव काउंसलर सम्मेलन में मंडल प्रशिक्षण आयुक्त देवी सिंह सेनानी एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त भंवर लाल चौधरी ने स्काउट गाइड गतिविधियों, ग्रुप संभाल निरीक्षण तथा स्काउट गाइड, रोवर रेंजर, कब बुलबुल योग्यता वृद्धि पर चर्चा की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस गतिविधि से प्रत्येक बालक बालिका युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया।