राजस्थान

स्वर्गीय रेखा व्यास की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन….

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.ruvarunews.com- स्वर्गीय रेखा व्यास की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत सुबह बहादुर सिंह सर्किल पर गोपाल योजना के अंतर्गत अरबन बैंक के चेयरमैन सत्येश शर्मा के आतिथ्य में गोवंश को हरा चारा डाल कर की गई, तदोपरांत बाणगंगा में चर्मेश शर्मा के नेतृत्व में बंदरों को हरी सब्जियां खिलाई गई। इसके उपरांत 11 बजे खोजा गेट गणेश मंदिर पर एवं 11:30 बजे रेतवाली महादेव पर संचालित अन्य सत्र में असहाय एवं गरीब लोगों को भोजन करवाया गया। साथ ही खोजागेट स्थित बावडी पर बेजुबान पक्षियों के लिये दाने पानी की व्यवस्था करते हुए परिण्डे लगाए गए तथा कबूतरों के लिये ज्वार उपलब्ध करवाई गई। खोजगेट बावड़ी पर जरूरतमंद दो परिवारों को खाद्य सामग्री भी भेंट की गई।इस अवसर पर स्वर्गीय रेखा व्यास को श्रद्धांजलि देते हुए अरबन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा ने कहा कि गोवंश की सेवा को भारतीय संस्कृति में सबसे बड़ी सेवा माना गया है उन्होंने कहा कि जिस भी व्यक्ति के निमित्त यह कार्य किया जाता है। इस सेवा का फल उस पुण्यात्मा को जरूर प्राप्त होता है। इस मौके पर असहाय एवं मुक पशुओं एवं गोवंश की सहायतार्थ अपील करते हुए चर्मेश शर्मा ने कहा कि शहरवासियों को अपने परिजनों के जन्मदिवस, पुण्यतिथि और विशेष अवसरों पर असहाय और मुक पशुओं की सेवार्थ आगे आना चाहिए। इस अवसर पर स्वर्गीय रेखा शर्मा के परिजन पिता रामस्वरूप शर्मा, भाई कमलेश शर्मा, विपिन, पति अरुण व्यास, नीरज मेंहदीरत्ता, अशोक जैन, कृष्णकांत राठौड़, मनमोहन अजमेरा, ध्रुव व्यास, सुमित्रा ओझा, बृजमोहन गौतम, महेंद्र शर्मा, राजकुमार सांगेला, ओम प्रकाश वर्मा, प्रवीण कुमार सैनी, संतोष कटारा, प्रदीप झावा, कृष्ण गोपाल कमल, मोहन अजमेरा, सत्यनारायण सोमानी, ऋषभ शर्मा ,संजय शर्मा, संजय भूटानी, केशव पुरी सहित परिजन और समाजसेवी मौजुद रहे।