आम मुद्देगैजेट्सताजातरीनमध्य प्रदेशराज्यस्वास्थ्य

गांव में हरियाली बढ़ाना है, प्लास्टिक मुक्त बनाने है – परमाल सिंह

दतिया @rubarunews.com स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कलेक्टर संजय कुमार, जिला सीईओ अतेन्द्र सिंह गुर्जर व जनपद पंचायत सीईओ गिर्राज दुबे के निर्देशन में ग्राम पंचायत व जिला बाल अधिकार मंच (डीसीआरएफ़) व स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया के संयुक्त तत्वावधान में पीसीओ परमाल सिंह, सचिव ग्राम पंचायत सेंमई मनोज दाँगी, सहायक सचिव चेतन दाँगी व स्वच्छताग्राही बलवीर पाँचाल के नेतृत्व में प्लास्टिक मुक्त ग्राम हेतु अभियान चलाया गया।

आयोजित अभियान के तहत आयोजित गतिविधि में ग्राम सेंमई के स्कूल परिसर में में फैली प्लास्टिक/ पॉलीथिन व कचरे को ग्रामीण महिला- पुरुषों के साथ विद्यालय स्तरीय बाल अधिकार मंच सेंमई की बालिकाओं ने एकत्रित कर ग्रामीणों को रैली निकालकर गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संदेश दिया।

ग्रामीणों को शासन प्रशासन के प्लास्टिक के रोकथाम हेतु जारी निर्देशों व दुषपरिणामों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जनपद पंचायत दतिया के  पीसीओ परमाल सिंह ने गांव को हरियाली युक्त व प्लास्टिक मुक्त बनाने की पहल में सहभागी बनने की अपील की। इस अवसर पर स्वदेश संस्था के संचालक व पीएलव्ही रामजीशरण राय ने ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई कि हम सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे यह हमारे पर्यावरण के लिए घातक है तथा ग्राम में फ़ैली प्लास्टिक को एकत्रित करके ग्राम पंचायत में सुरक्षित निपटान हेतु रखेंगे। साथ ही ग्राम को प्लास्टिक मुक्त बनाने की पहल में संस्था सहयोगी रहेगी।

अभियान में पूर्व सरपंच अरविंद दाँगी, स्वच्छताग्राही व पीएलव्ही बलवीर पाँचाल, स्व सहायता समूह अध्यक्ष श्रीमती संपत दाँगी, सफाई साथी आशाराम बाल्मीक, प्रस्फुटन समिति रामकिशोर प्रजापति, शौर्यादल सदस्य ज्योति श्रीवास्तव, बाल अधिकार मंच की रोशनी कुशवाहा, ब्रजकुँअर पाँचाल, रागिनी कुशवाहा, शिवानी कुशवाहा, भरत नामदेव, साधना नामदेव, रोहित मांझी, निदेश झा, राजकुमार केवट व ग्रामीण चिरोंजी अहिरवार, शिमला अहिरवार, रेखा अहिरवार, जानकी बंशकार के साथ ही सुबोध शर्मा, पीयूष राय, अभय दाँगी, शिवम पाल, आयुष राय, लवकुश शर्मा, सरदार सिंह गुर्जर, अशोक कुमार शाक्य आदि ने सहभागिता की। उक्त जानकारी स्वच्छताग्राही व पीएलव्ही बलवीर पाँचाल ने दी।