संगोष्ठी एवं हस्ताक्षर अभियान हुआ आयोजन
भिण्ड.rubarudesk/@www.rubarunews.com>> नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित वार्ड नम्बर 25 के लहार रोड़ स्थित मैरिज गार्डन में आयोजित संगोष्ठी में वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट मायाराम शर्मा ने कहा है कि भारत तेरे टुकड़े टुकड़े करने वाली गैंग के लोग भारत की एकता अखण्डता, प्रभुता को नष्ट करने का शडय़ंत्र रहे हैं, ऐसे लोगों का समर्थन कांग्रेंस एवं विपक्षी दल कर रहे हैं, मोदी के शासन में ऐसे दुरात्मा पनप नहीं सकती, देश में विरोधी दलों द्वारा जो जनता को झूंठा भड़का कर हिंसा फैला रहे हैं इस प्रबुद्वजन संगोष्ठी एवं हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से करारा जबाब दिया गया।जबकि यह संशोधन बिल किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बल्कि बाहर से आये हुये शराणार्थियों को नागरिकता के दिलाने के लिए है। और वहीं 19 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय जन जाकरण मंच के आव्हान पर होने वाली सीएए के समर्थन में आव्हान किया। जिसकी अध्यक्षता महाराणा प्रताप मण्डल के अध्यक्ष सेरू पचैरी ने की। और संचालन अजय प्रताप सिंह राजावत ने किया।
इस अवसर पर रिटायर्ड फौजी दीपेन्द्र सिंह राजावत मंचासीन थे। वरिष्ठ भाजपा नेता मायाराम शर्मा ने कहा कि कुछ विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून का उल्लंघन कर देश में मुस्लिम समाज को भडका कर हिंसा फैला रहे हैं। भाजपा नेताओं ने वनखण्डेश्वर मण्डल के वार्ड क्रमांक 10 की बैठक किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया के मुख्य अतिथि के रूप् में सम्पन्न हुई। जिसमें युवा मोर्चा के जिलामहामंत्री अनिल सिंह कुशवाह, मण्डल अध्यक्ष अमित जैन, पिंटू सिंह, गोपाल भारौली, गोपाल जख्मोली, शैलेन्द्र रितोरिया, सुरेश सिंह, पंचम सिंह राजू सिंह, रामू खटीक पार्षद, आदि लोग काफी संख्या में माजूद थे। वार्ड क्रमांक 30 की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप् में पूर्व जिलाध्यक्ष रविसैन जैन, मण्डल अध्यक्ष सेरू पचैरी, उपस्थित थे। इसी तरह वार्ड नम्बर 29 की बैठक आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ नेता सुशील गुप्ता, पार्टी के जिला प्रवक्ता अशोक सिंह कुशवाह, पार्षद गिरजेश दुबे, मोनू नरवरिया, प्रतीक पाण्डे, आलोक शुक्ला, सुनील आर्य आदि लोग शामिल थे। वार्ड क्रमांक 22 की बैठक राजकुमार मिश्रा के निज निवास स्थान पर आयोजित हुई जिसमें शिवकुमार चतुर्वेदी, संजीव शर्मा, विनीत राजौरिया, मण्डल अध्यक्ष सेरू पचैरी, अनूप चतुर्वेदी, अमन शर्मा, काफी लोग मौजूद थे।