कोरोनॉमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

श्योपुर वासियों पर अब भी बरकरार है कोरोना का खतरा, आज जिले में मिले 09 संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> मध्यप्रदेश पट बढ़ता कोरोना का खतरा सिर्फ बडे शहरों तक सीमित नही हैं म. प्र. के हर छोटे जिले के साथ साथ श्योपुर जिले में भी आज आये 147 सैम्पल्स में कुल 09 संक्रमित मिले है। जिसमे जिला अस्पताल से आई 25 जांच रिपोर्ट में एक 78 वर्षीय बुजुर्ग वार्ड-8 एडवोकेट कॉलोनी से पॉजिटिव पाए गए हैं, एवँ सामुदायिक हेल्थ सेंटर बड़ोदा से आयी कुल 04 जांच रिपोर्ट में 53 वर्षीय पुरूष वार्ड-1 बड़ौदा के संक्रमित पाए गए है, औरGRMC ग्वालियर से आये 82 सैम्पल्स में 07 कोरोना संक्रमित मिले है जिनमे 60 वर्षीय बुजुर्ग मेवाड़ से, व 06 संक्रमित ( 31M, 62M, 32M, 28M, 3M,55M) सभी छह लोग विजयपुर वार्ड-13 व वार्ड-6 से, संक्रमितों में शामिल है।
रात्रि प्राप्त हुई सामुदायिक हेल्थ सेंटर विजयपुर से आई 11 सैंपल औऱ DRDE से आई कुल 25 जाँच सैंपल में सभी नेगेटिव आये है जो कि राहत की खबर रही है।
आज के मामलो के बाद श्योपुर जिले में मरीजों की कुल संख्या 762 करीब हो चुकी है,जिनमे 575 लोग पूर्ण स्वस्थ हॉगये है। जिले में कोरोना के कारण वर्तमान में 142 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन है।
देश भर ओर राज्य के कोरोना आंकड़े~
◆ देश भर में भी आज आये नए कोरोना के मामलें के बाद कोरोना का आँकड़ा 54,18,681 के पार जा चुका है, जिनमे करीब 10,16,389 एक्टिव कैसस है, ओर 43,14,606 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवं 86,926लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु होचुकि है।
◆मध्य प्रदेश के कोरोना आंकडो पर नजर डाले तो कुल संख्या भी बढ़कर 1,03,065 होचुका है ,जिनमे 21,964 एक्टिव कैसस है और 79,158 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।