आम मुद्देमध्य प्रदेश

श्योपुर जिले में २५ मार्च तक रहेगा लॉक डाउन 

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल  ने आदेश जारी किया  है की श्योपुर जिले में 25 मार्च रात्रि 12 बजे   तक  लॉकडाउन रहेगा इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी

आदेश में कहा  गया है कि  किसी भी माध्यम से आये  बाहरी लोगो का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा साथ ही जिले में रहने वाले लोगो के बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है  अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग राजस्व , स्वास्थ्य ,पुलिस, पेयजल , विद्युत आपूर्ति नगर पालिका पंचायत को छोड़ क्र अन्य सभी शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय कार्यालय भी बंद रहेंगे इमरजेंसी ड्यूटी वाले कर्मचारी केवी ड्यूटी के प्रयोजन से लॉक डाउन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com