मध्य प्रदेश

श्योपुर के दानदाताओं ने 4 लाख 85 हजार से अधिक की दी दान राशि

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में श्योपुर जिलेे में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम की दिशा में पूर्णतः लाॅकडाउन जारी है। साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में भी स्थिति नियंत्रण में है। प्रभावित व्यक्तियों की मदद के लिए गत दिवस 12 दानदाताओं ने 4 लाख 85 हजार 01 रूपयें की राशि एसडीएम श्योपुर  रूपेश उपाध्याय को उपलब्ध कराई।
दानदाताओं की कडी में कार्यालय प्राचार्य शाउमावि बडौदा द्वारा 1 लाख 52 हजार, पटवारी संघ श्योपुर द्वारा 51 हजार, चिमनी ईट उद्योग संघ श्योपुर द्वारा 51 हजार, पूर्व भाजपा के अध्यक्ष  अशोक गोयल द्वारा 51 हजार रूपयें, कास्ताकार खाद भाण्डार श्योपुर  प्रहलाद प्रजापति द्वारा 50 हजार, व्यापारीगण कृषि उपज मंडी श्योपुर द्वारा 35 हजार, एसडीएम एवं तहसील कार्यालय श्योपुर के स्टाॅफ द्वारा 34100 रूपये, श्री विनोद बंसल, श्री इशाक खान, आईव्ही आॅयल मिल श्योपुर द्वारा 31 हजार, अध्यक्ष शिक्षक संघ द्वारा 13600, श्रीमती सरोज शिवहरे आगनबाडी कार्यकर्ता दलारना, बगीची द्वारा 5750,  सोनेराम गुप्ता द्वारा 5551 एवं कु. निकिता तामरे ओबीसी कार्यालय द्वारा 05 हजार रूपयें की राशि प्रदान की गई।

इसी प्रकार सीईओ जिला पंचायत  हर्ष सिंह को आज मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय एसोशिएयन आॅफ प्राईवेट काॅलेज एवं अध्यक्ष श्री हजारेश्वर शिक्षा प्रसार समिति श्योपुर  दिनेश सिहं सिकरवार द्वारा 01 लाख 11 हजार रूपयें की राशि दान स्वरूप प्रदान की। साथ ही गरीबो के लिए 200 पैकेट खाने के लिए महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय को सौपे गये।